नर्मदाष्टक अब नई धुन में, सुनिए इशिता विश्वकर्मा की आवाज में भक्ति का नया संगम



हमारा इंडिया न्यूज (हर पल-हर खबर) मध्यप्रदेश/जबलपुर। संस्कारधानी की उभरती हुई प्रतिभाओं और माँ नर्मदा की अनुपम भक्ति को समर्पित एक नया भजन नर्मदाष्टक अब टी-सीरीज़ प्रार्थना चैनल से रिलीज़ हो चुका है।

इस भजन को नयी धुन में सजाया गया है, परंतु इसकी भक्ति और आस्था वही पुरानी, अडिग और गहरी है। गायिका व वीडियो में मुख्य भूमिका में जबलपुर की बेटी, इशिता विश्वकर्मा है। भजन निर्माता भूषण कुमार और नीलम मुन्तशिर, निर्देशन एवं मार्गदर्शन प्रसिद्ध गीतकार मनोज मुन्तशिर शुक्ला हैं।

इस गीत में माँ नर्मदा के पावन स्थलों पंचवटी, भेड़ाघाट और गौरीघाट की भव्यता को चित्रित किया गया है। वीडियो पूरी तरह से जबलपुर के युवा कलाकारों और तकनीकी प्रतिभाओं द्वारा बनाया गया है, जो शहर की रचनात्मकता का अद्भुत उदाहरण है। नर्मदाष्टक का संगीत संयोजन अर्जित श्रीवास्तव म्यूज़िक प्रोडक्शन व अरेंजमेंट अविरल कुमार,वीडियो निर्माण पिटारा फिल्म्ज़, डीओपी आशीष श्रीवास्तव ने किया है। यह टीम जबलपुर से पहुंचे हुए उन कलाकारों की है जो विगत कई सालों से मुंबई की फ़िल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कर रहे हैं।यह गीत न केवल माँ नर्मदा के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि जबलपुर की युवा ऊर्जा, संगीत और सृजनात्मकता का उत्सव भी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Connect With us